सोनभद्र/ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोनभद्र के बभनगवा न्याय पंचायत के स्वयंसेवकों ने शताब्दी वर्ष पर विजयादशमी उत्सव के उपलक्ष्य मे भारी बारिश मे भी स्वयं सेवको ने पूर्ण गणवेश में हर्षोल्लास के साथ सोनवट से खडूई बस्ती होते हुए सोनवट मे समापन किया गया । कार्यक्रम में मंचासीन खंड संघचालक लवकुश , जिला पर्यावरण प्रमुख शुशील रहे कार्यक्रम का संचालन खण्ड प्रचारक चतरा राज द्वारा किया गया पर्यावरण प्रमुख शुशील ने अपने उद्बोधन में बताया कि,शताब्दी वर्ष का ये क्षण हम सभी स्वयंसेवकों के लिए गौरव का पल है कि हम उस संगठन के घटक हैं जो इस विजयादशमी को अपनी सौ साल की यात्रा पूर्ण कर चुका है। तमाम कंटकों से भरे पथ पर अनवरत, ध्येय के प्रति अडिग राष्ट्र सेवा का व्रत लिए बढ़ते रहे।
उन्होंने संघ के संस्थापक परम पूजनीय डॉ केशव राम बलिराम हेडगेवार जी को याद करते हुए कहा कि, ये देश और समाज डॉ साहब का सदैव ऋणी रहेगा कि उन्होंने ऐसे संगठन की नींव रखी जो अपने पवित्र उद्देश्य हिन्दू धर्म, संस्कृति के उत्थान हेतु सोए हिन्दू समाज, आत्ममुग्ध हिंदुओं को जगाने का काम किया। आज संघ सौ साल की यात्रा में दुनिया का सबसे बड़ा संगठन बन गया है संचलन के दौरान कई स्थानों पर स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा की गई।कार्यक्रम में खंड कार्यवाह चतरा लालू प्रसाद,सह खण्ड कार्यवाह सुनील सिंह, खण्ड प्रचारक राज , सतीश सिंह ,सम्पर्क प्रमुख सुशील मिश्रा तरुण , खण्ड शरीरिक प्रमुख अंकित हेमनाथ विचार परिवार से मोहन बिंद रामकुमार पटेल संजय दुबे सुभाष धीरज आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।









