सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन्स) व क्षेत्राधिकारी घोरावल के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान में थाना शाहगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर रोकथाम और खुलासे के क्रम में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। शनिवार 11 अक्टूबर 2025, को पुलिस ने घोरावल–शाहगंज मुख्य मार्ग पर कुशहरा पोखरे के पास तीन अभियुक्तों को मु0अ0सं0–116/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक समरसुबेल, एक मोनोब्लॉक, एक स्टेप्लाईजर, एक बैटरी, चार बोरी गेहूं और 2000 रुपये नकद बरामद हुए।कौशल पुत्र नागेन्द्र प्रसाद सिलहटा शाहगंज उम्र 26 वर्ष, अमित उर्फ छोटू उर्फ मग्गू पुत्र रमेश अरंगी शाहगंज उम्र 20 वर्ष, अभय कुमार पुत्र बालमुकुन्द पूरना घोरावल उम्र 30 वर्ष बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज, उ0नि0 तेज बहादुर राय, उ0नि0 शकील अहमद, हे0का0 सुभाष चन्द्र यादव
Author: Pramod Gupta
Hello









