November 16, 2025 5:58 pm

रास्ट्रीय स्वयं सेवक संघ चतरा खण्ड के शिवपुर न्याय पंचायत के स्वयंसेवकों ने नगाव में निकाली पथ संचलन यात्रा

सोनभद्र। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोनभद्र के शिवपुर न्याय पंचायत के स्वयंसेवकों ने शताब्दी वर्ष पर विजयादशमी उत्सव पूर्ण गणवेश में हर्षोल्लास के साथ ओम साई राईस मिल रतहरा से नगाव होते हुए ओम साई राईस मिल रतहरा मे समापन किया गया । कार्यक्रम में मंचासीन खंड संघचालक लवकुश , जिला प्रचारक राहुल व जिला कार्यवाह दिनेश रहे कार्यक्रम का संचालन खण्ड कार्यवाह चतरा लालू प्रसाद द्वारा किया गया जिला कार्यवाह दिनेश ने अपने उद्बोधन में बताया कि,शताब्दी वर्ष का ये क्षण हम सभी स्वयंसेवकों के लिए गौरव का पल है कि हम उस संगठन के घटक हैं जो इस विजयादशमी को अपनी सौ साल की यात्रा पूर्ण कर चुका है। तमाम कंटकों से भरे पथ पर अनवरत, ध्येय के प्रति अडिग राष्ट्र सेवा का व्रत लिए बढ़ते रहे।

उन्होंने संघ के संस्थापक परम पूजनीय डॉ केशव राम बलिराम हेडगेवार जी को याद करते हुए कहा कि, ये देश और समाज डॉ साहब का सदैव ऋणी रहेगा कि उन्होंने ऐसे संगठन की नींव रखी जो अपने पवित्र उद्देश्य हिन्दू धर्म, संस्कृति के उत्थान हेतु सोए हिन्दू समाज, आत्ममुग्ध हिंदुओं को जगाने का काम किया। आज संघ सौ साल की यात्रा में दुनिया का सबसे बड़ा संगठन बन गया है पूर्ण गणवेश में उपस्थित स्वयंसेवक ओम साई राईस मिल रतहरा से नगाव होते हुए पुन ओम साई राईस मिल रतहरा मे पथ संचलन का विश्राम हुआ। संचलन के दौरान कई स्थानों पर स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा की गई।कार्यक्रम में खंड कार्यवाह चतरा लालू प्रसाद,सह खण्ड कार्यवाह सुनील सिंह, खण्ड प्रचारक राज , नीरज सिंह अशोक चंदवंशी ,सुशील , सह मंडल कार्यवाह राकेश मंडल कार्यवाह रोशन ,मंडल अध्यक्ष योगेंद्र बिंद राज बहादुर सिंह विनय श्रीवास्तव सतीश सिंह नंदलाल विश्वकर्मा जितेंद्र सिंह सुशील मिश्रा राहुल मिश्रा आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!