सोनभद्र (दुद्धी)आगामी त्योहारों के मद्देनजर महिला थाना परिसर में शुक्रवार की शाम व्यापार मंडल एवं स्थानीय कस्बे के स्वर्णकारों सहित अन्य व्यापारियों के साथ पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।बैठक के दौरान आगामी त्योहार धनतेरस, दीपावली, छठ, पर्व के दृष्टिगत व्यापारियों को पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि मार्केटिंग के समय किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो तो तुरंत पुलिस की सहायता लेने हेतु संपर्क करे । अपने अपने प्रतिष्ठानों में लगे सीसी टीवी कैमरे को सुरक्षित कर ले और उसे सुचारू रूप से संचालित करें,जिससे किसी प्रकार की घटना होने पर रोक लगाया जा सके एवं जो व्यापारी अपने दुकान के अन्दर व बाहर,सीसी कैमरा नहीं लगाए हो,वह अति शीघ्र लगवा ले, और आप सुरक्षित होकर अपना व्यापार करे,साथ ही साथ अतिक्रमण को लेकर यह भी अपील किया कि मुख्य सड़क की दोनों पटरियों के सीमा क्षेत्र के अंदर ही अपनी दुकानों को लगाए, जिससे आमजन मानस एवं ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न ना हो , इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल ,प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह, स्वर्णकार गणेश जौहरी,विजय सोनी ,कन्हैया अग्रहरि ,दिनेश कुमार सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।









