सोनभद्र:(दुद्धी)त्रिस्तरीय पंचायत में आरक्षण की मांग को लेकर जिला अध्यक्ष फौजदार परस्ते की अगुवाई में विभिन्न राजनीतिक पदों पर निर्वाचित लोगों ने मिलकर दुद्धी ब्लाक के एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव को पंचायत चुनाव में अनुसूचित जनजाति के सीटों में न्याय पूर्ण तरीके से आवंटन किए जाने के मांग को लेकर ज्ञापन सौपा।उन्होंने बताया कि जिसकी जनसंख्या जितनी उसकी भागीदारी उतनी होनी चाहिए। उसी को लेकर आज काफी संख्या में आदिवासी समाज बीडीसी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, प्रधानगणो ने संयुक्त रूप से चुनाव प्रक्रिया को लेकर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ज्ञापन सौपा, उन्होंने बताया कि हम लोग अपनी बातों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के एडीओ पंचायत को ज्ञापन दिया है, ताकि हमारे सोनभद्र 634 ग्राम पंचायत में विभिन्न पदों पर आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के नाते जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी मिले। बताया कि प्रदेश मे कुल 19 जिलों में आदिवासी निवास कर रहे हैं। जिसके लिए ग्राम पंचायत चुनाव में अनुसूचित जनजाति के लिए 334 सीटें तो आरक्षित हैं लेकिन उन जिलों में अधिक सीटे एसटी को दे दी गई हैं जहाँ हमारी संख्या नाममात्र के हैं। उन्होंने कहाँ कि सोनभद्र में सबसे अधिक आदिवासी निवास करते हैं, और यहां जनसंख्या के अनुपात में 131 सीटें होनी चाहिए लेकिन सरकार द्वारा मात्र 28 सीटें दी गई हैं। इसी तरह ललितपुर, मिर्ज़ापुर में भी कम सीटें आरक्षित की गई हैं जो जनसंख्या के अनुपात में काफ़ी कम हैं। साथी प्रदेश के अन्य जिलों में भी सीटों का आवंटन और सामान्य एवं मनमानी ढंग से किया गया है जो न्यायपूर्ण नहीं है ।इस मौके पर शिव कुमार आयम राजेंद्र ओयम अनिल सिंह पाया राजेंद्र एडवोकेट संतोष एडवोकेट ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह,अशार्फी सिंह परस्ते देव कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।









