सोनभद्र। बभनी (नरेश गुप्ता) बभनी थाना क्षेत्र के बरवाटोला गांव में गुरुवार को एक झकझोर देने वाली घटना हुई। स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति का शव अपने घर से लगभग 200 मीटर दूर, जंगल के किनारे एक पेड़ से नायलॉन की रस्सी के सहारे लटकता हुआ देखा। सूचना मिलते ही बभनी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। मृतक की पहचान बरवाटोला निवासी 35 वर्षीय रामधनी पुत्र जीतराज गोंड के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि रामधनी गुरुवार दोपहर खाना खाने के बाद घर से निकले थे और काफी देर तक वापस नहीं लौटे। परिवार ने उनकी तलाश शुरू की और जंगल की ओर बढ़ते हुए उन्हें पेड़ से लटका हुआ शव दिखाई दिया। परिजनों के अनुसार, रामधनी पिछले लगभग पांच माह से मानसिक रूप से अस्थिर थे और पहले भी कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की मां नन्हकी देवी और पत्नी सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल था। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।
Author: Pramod Gupta
Hello









