सोनभद्र। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार जनपद में यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 के तहत स्वदेशी मेले का भव्य आयोजन किया गया है। यह मेला स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह, रॉबर्ट्सगंज में आज से प्रारंभ होकर 18 अक्टूबर तक चलेगा। मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस मेले का उद्देश्य ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना को सशक्त करते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करना है।
उन्होंने कहा कि “सोनभद्र जैसे जनपद में ऐसे आयोजन स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों और स्वरोजगार से जुड़े युवाओं के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलते हैं।” उद्योग विभाग द्वारा आयोजित इस मेले में जनपद के हस्तशिल्पी, कारीगर और स्थानीय उद्यमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन कर रहे हैं, जिससे दीपावली जैसे महापर्व पर आम जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी का सुनहरा अवसर प्राप्त हो सके। मेले में उद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग, माटीकला बोर्ड, ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वयं सहायता समूह, सीएम युवा योजना, एक जनपद एक उत्पाद (ODOP) तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत कुल 52 स्टॉल लगाए गए हैं। यहाँ कालीन, साड़ी, चिरौंजी, राइस, मिलेट्स, आयुर्वेदिक उत्पाद, बाँस से बने हस्तशिल्प, दीपक, मिट्टी के बर्तन एवं सौर ऊर्जा उपकरणों का प्रदर्शन किया जा रहा है। सोनांचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।राज्यमंत्री ने जनपदवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुँचें, स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करें और “लोकल को ग्लोबल” बनाने में अपना योगदान दें।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, विधायक भूपेश चौबे, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत तथा अनूप तिवारी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
Author: Pramod Gupta
Hello









