November 16, 2025 6:43 pm

बहुजन नायक कांशीराम को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी का धरना-प्रदर्शन

– जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ता, जन समस्याओं के समाधान की भी उठाई आवाज

सोनभद्र। आज दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को जन अधिकार पार्टी के प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के क्रम में इकाई ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार धरना-प्रदर्शन और जुलूस निकाला। पार्टी कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। यह ज्ञापन राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकन्या कुशवाहा एवं संस्थापक सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के निर्देश पर बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब को भारत रत्न से सम्मानित करने तथा विभिन्न जन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर दिया गया। मुख्य अतिथि डॉ. भागीरथी सिंह मौर्य (प्रदेश प्रमुख महासचिव) ने कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब ने देश के शोषित, वंचित, उत्पीड़ित समाज को राजनीतिक चेतना देने का कार्य किया। उन्होंने जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी के सिद्धांत को अपनाकर समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। ऐसे महान व्यक्तित्व को भारत रत्न सम्मान देना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विशिष्ट अतिथि सुमंत सिंह मौर्य (मंडल प्रभारी वाराणसी) एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेनू कुशवाहा ने कहा कि किसानों ने हरित क्रांति के माध्यम से देश को खाद्यान्न सुरक्षा प्रदान की है। इसलिए सरकार को चाहिए कि सभी फसलों की सरकारी खरीद सुनिश्चित करे, पर्याप्त क्रय केंद्र, बोरा, कांटा और भुगतान की व्यवस्था की जाए। जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य और जिला कोषाध्यक्ष मंगला प्रसाद मौर्य ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा बिना मीटर रीडिंग के मनमाने बिल भेजे जा रहे हैं, जिससे आम उपभोक्ता परेशान हैं। इसलिए बिना रीडिंग बिल भेजने पर रोक लगाई जाए और 300 यूनिट तक के उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ किया जाए। मंडल सचिव श्रीपति विश्वकर्मा और मंडल उपाध्यक्ष विजयमल मौर्य ने कहा कि बीते खरीफ सीजन में किसान डीएपी और यूरिया की किल्लत से जूझे। सरकार को समय से पर्याप्त खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए। ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित की गई।इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष किरन कुशवाहा, जय प्रकाश मौर्य, बैजनाथ सिंह, मुलायम मौर्य, रामराज बिंद, चंद्रशेखर, कपिलदेव, बृजेश मौर्य, प्रदीप सिंह, लाल बहादुर, विनोद कुमार मौर्य, मनोज कुमार मौर्य, विजय मौर्य, गुलाब सिंह सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। धरना-प्रदर्शन का संचालन जिला महासचिव रविरंजन शाक्य ने किया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!