सोनभद्र। थाना पन्नूगंज क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे में 07 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) दोपहर लगभग 2:30 बजे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए। वायरल वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी मुंह में गुटखा दबाए एक ई-रिक्शा चालक से गाली-गलौज और अपमानजनक भाषा में बात करता दिखाई दे रहा था। नंबर प्लेट लगाने के नाम पर हो रही यह बहस खुलेआम सड़क पर जनता के बीच तमाशा बन गई, जबकि आसपास आम नागरिक मौजूद थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है- ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई-रिक्शा चालकों से अभद्रता और अवैध वसूली की शिकायतें पहले भी सामने आती रही हैं। सूत्रों के अनुसार, नंबर प्लेट के नाम पर कथित रूप से चालकों से अवैध शुल्क वसूले जाने की बात कही जा रही थी, जो कानूनन अपराध है और प्रशासन की साख पर प्रश्नचिह्न लगाता है। ई-रिक्शा चालक समाज का वह मेहनतकश वर्ग है जो अपने परिश्रम से आजीविका चलाता है। ऐसे वर्ग के साथ वर्दीधारी कर्मियों का इस प्रकार का व्यवहार न केवल पुलिस की छवि को धूमिल करता है, बल्कि सरकार की सुशासन और जीरो टॉलरेंस की नीति पर भी सवाल खड़े करता है। जनता का कहना है कि जब वर्दीधारी कर्मचारी ही माफियाना अंदाज़ में व्यवहार करें, तो कानून का भय कैसे कायम रहेगा? शासन-प्रशासन की चुप्पी को लोग सिस्टम की मिलीभगत के रूप में देख रहे थे। इस संबंध में P9 भारत न्यूज़ ने खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया। हमारे संवाददाता ने जब क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारू द्विवेदी से इस बाबत बात की, तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई वीडियो हमारे संज्ञान में नहीं आया है, लेकिन यदि किसी पुलिसकर्मी का आचरण अनुचित पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। खबर प्रसारित होने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित ट्रैफिक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया।
Author: Pramod Gupta
Hello









