सोनभद्र। 6 अक्टूबर जिलाधिकारी के निर्देश पर तथा सहायक आयुक्त (औषधि), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेश के अनुपालन में जनपद में औषधि COLDRIF SYRUP (Batch No. SR-13, M/D: May 2025, E/D: Apr 2027), जो कि M/s Sresan Pharmaceutical, Manufacturer No. 787, Bangalore Highways, Sunguvachatram (Mathura), District Kanchheepuram – 620106 द्वारा निर्मित है, के स्टॉक की जांच की गई। जिला औषधि निरीक्षक सोनभद्र द्वारा आज रॉबर्ट्सगंज स्थित केयर हॉस्पिटल के केयर फार्मेसी, सेंट्रल ड्रग स्टोर लोढ़ी (सोनभद्र) तथा शाहगंज स्थित एस.के. मेडिकल स्टोर का सघन निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान उक्त निर्माता फर्म की औषधि का भंडारण नहीं पाया गया। साथ ही कफ सिरप एवं बच्चों की दवाओं के चार औषधि नमूने एकत्रित कर DEG/EG अपमिश्रण की विशेष जांच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किए गए हैं। प्रयोगशाला रिपोर्ट प्राप्त होने एवं विवेचना के उपरांत औषधि अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जनपद के समस्त औषधि विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि यदि COLDRIF SYRUP (Batch No. SR-13) या उक्त निर्माता की कोई भी औषधि उनके पास भंडारित है, तो उसका विक्रय तत्काल रोककर औषधि निरीक्षक को सूचित करें, अन्यथा पाए जाने की स्थिति में संबंधित विक्रेता के विरुद्ध औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम, 1940 के अंतर्गत कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा इस प्रकार की सघन निरीक्षण कार्यवाही टीम बनाकर पूरे जनपद में निरंतर जारी रहेगी।
Author: Pramod Gupta
Hello









