November 18, 2025 3:48 am

संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली को मुख्य विकास अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

– 05 से 31 अक्टूबर तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान, 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान

सोनभद्र। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण से मुख्य विकास अधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से नगरवासियों को स्वच्छता, रोग-मुक्त जीवन, स्वस्थ पर्यावरण एवं बुखार आने पर क्या करें और क्या न करें जैसे संदेशों से जागरूक किया गया। रैली में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नर्सिंग छात्र-छात्राएं और सफाई कर्मियों ने भाग लिया तथा नगर का भ्रमण कर लोगों को मलेरिया, डेंगू और डायरिया जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक दस्तक अभियान जनपद में संचालित किया जाएगा। संचारी रोग अभियान के अंतर्गत 11 विभाग आपसी समन्वय से कार्य करेंगे। दस्तक अभियान के दौरान आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार, क्षय, मलेरिया, फाइलेरिया के रोगियों की पहचान करेंगी, कुपोषित बच्चों की सूची बनाएंगी तथा मच्छर जनन स्थलों की जानकारी एकत्र करेंगी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस), अपर व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर पालिका परिषद रॉबर्ट्सगंज के अधिशासी अधिकारी व कर्मचारी, साई नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं, तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी- धर्मेंद्र नारायण श्रीवास्तव, आर.के. सिंह, अनिल दूबे, कुमार शुभम, देवाशीष पांडेय, मनोज, पुष्पेंद्र एवं सभाजीत प्रसाद सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!