November 16, 2025 6:24 pm

विहिप रैली के दौरान बवाल, DSP समेत 6 पुलिसकर्मी घायल- इंटरनेट सेवा बंद

– कटक में विश्व हिंदू परिषद की रैली के दौरान झड़प, DSP सहित 6 पुलिसकर्मी घायल, विरोध प्रदर्शन के बीच इंटरनेट बंद

कटक (समर सैम) ओडिशा के कटक में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की रैली के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हो गई। यह घटना दरगाह बाजार इलाके की बताई जा रही है, जहाँ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। जानकारी के मुताबिक, रैली में शामिल कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के रोकने पर विरोध जताया और नारेबाज़ी शुरू कर दी। हालात बिगड़ते ही पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान डीसीपी, थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, प्रदर्शनकारियों की ओर से पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएँ भी सामने आईं। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रशासन ने तत्काल कदम उठाते हुए कटक के कुछ हिस्सों में इंटरनेट और सोशल मीडिया सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। भारी पुलिस बल तैनात कर इलाके में शांति बहाल करने की कोशिश की जा रही है। विहिप नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर बल प्रयोग किया, जबकि पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने प्रशासनिक आदेशों का उल्लंघन किया और हिंसक हो उठे। त्योहारों के इस मौसम में कटक की यह घटना सामाजिक सौहार्द पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। ऐसे समय में जब उत्सव और भाईचारे का संदेश दिया जाना चाहिए, तब हिंसा और टकराव का माहौल किसी भी सूरत में उचित नहीं ठहराया जा सकता। अब सबकी नज़र प्रशासन की कार्रवाई और शांति बहाली के प्रयासों पर टिकी है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!