सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) एनटीपीसी आवासीय परिसर के संगम क्लब में रविवार शाम भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय नेता एस मल्लेशम एवं अतिरिक्त केंद्रीय नेता गणेश जी ने कर्मचारियों के बीच बैठक कर आगामी 8 अक्टूबर को होने वाले एनबीसी प्रतिनिधि के चुनाव को लेकर समर्थन की अपील की।कार्यक्रम के आरम्भ में नेताओं का स्वागत बीएमएस यूनियन अध्यक्ष राकेश कुमार राय महामंत्री एस.एन. पाठक अमित केशरी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर माल्यार्पण और अंगवस्त्र के साथ किया।कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से पंडाल गूंज उठा।इस दौरान केंद्रीय नेता गणेश जी ने कहा कि बीएमएस की उपलब्धियों को विपक्षी गुटों द्वारा गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि कुछ लोग कर्मचारियों को सिर्फ वोट बैंक समझते हैं जबकि बीएमएस ने सदैव कर्मचारियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि आगामी चुनाव में भारी संख्या में बीएमएस यूनियन को वोट देकर विजयी बनाएं ताकि 2027 के वेतन पुनरीक्षण को मजबूती से प्रबंधन के समक्ष उठाया जा सके।इस दौरान एस.मल्लेशम ने कर्मचारियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए और भरोसा दिया कि बीएमएस कर्मचारियों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी।उन्होंने कहा कि परियोजना में जल्द ही कामगार कर्मचारियों की नई नियुक्ति की जाएगी जिसमें आधी संख्या स्थानीय विस्थापितों को दी जाएगी ताकि परियोजना से प्रभावित परिवारों को सीधा लाभ मिल सके।सभा की अध्यक्षता कर रहे राकेश कुमार राय ने कहा कि किसी भी कर्मचारी को कोई समस्या है तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं बीएमएस सदैव उनके साथ खड़ी है।महामंत्री एस.एन. पाठक ने कहा कि हम वादों से नहीं काम से दिल जीतने की परंपरा निभाते हैं।एनटीपीसी विंध्यनगर से आए राम जी अवस्थी ने भी संगठन की उपलब्धियों को कर्मचारियों के बीच साझा किया। कार्यक्रम का संचालन अमित केशरी ने किया। इस अवसर पर गांगुली, चंदन, हरिओम मिश्रा, घनश्याम, बालमुकुंद, अजय, रामलल्लू, रामजी, राम उग्रह, रामनिवास यादव, सियाराम भारती, जावेद, मयूरमित्तल, जितेंद्र, मनोज, ऋषिकांत, सालिकराम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Author: Pramod Gupta
Hello









