सोनभद्र/बीजपुर(विनोद गुप्त)निशांत होंडा शोरूम डोड़हर के एक वर्ष पूरा होने पर रविवार को धूमधाम से प्रथम वर्षगांठ मनाया गया।निशांत होंडा के प्रोपराइटर विजय पटेल ने कहा कि माता रानी की कृपा से आज हमारे होंडा एजेंसी की पहली वर्षगांठ है, और हम अपने मूल्यवान ग्राहकों को उनके निरंतर समर्थन और भरोसे के लिए तहे दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं। 









