November 16, 2025 6:03 pm

धूमधाम से मनाया गया निशांत होंडा शोरूम का पहला वर्षगांठ

सोनभद्र/बीजपुर(विनोद गुप्त)निशांत होंडा शोरूम डोड़हर के एक वर्ष पूरा होने पर रविवार को धूमधाम से प्रथम वर्षगांठ मनाया गया।निशांत होंडा के प्रोपराइटर विजय पटेल ने कहा कि माता रानी की कृपा से आज हमारे होंडा एजेंसी की पहली वर्षगांठ है, और हम अपने मूल्यवान ग्राहकों को उनके निरंतर समर्थन और भरोसे के लिए तहे दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं। आपके विश्वास और वफादारी ने ही हमें यह मील का पत्थर हासिल करने में मदद की है। उन्होंने कहा कि हम आपको ग्राहकों को श्रेष्ठतम सेवा प्रदान करने और उनके साथ एक मज़बूत और लंबे समय तक चलने वाले संबंध बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने प्रिय ग्राहकों के साथ इस यात्रा को जारी रखने के लिए उत्साहित हैं और भविष्य में भी आपकी सभी वाहन संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए तत्पर हैं। इस अवसर पर पत्रकार संदीप राय पत्रकार,रामजियावन गुप्ता, पत्रकार रामप्रवेश गुप्ता,उप निरीक्षक श्रवण कुमार यादव,अजय पटेल यतीन्द्र कुमार सिंह और निशांत होंडा एजेंसी के सेल्स मैनेजर अनुराधा तिवारी ,व कर्मचारी रंजना कुमारी,सूरज कुमार आदि मौजूद थे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!