सोनभद्र (शाहगंज) घोरावल ब्लॉक क्षेत्र के ढुटेर गांव के निवासी जिलाधिकारी से रॉबर्ट्सगंज-घोरावल स्टेट हाइवे से तिवार, सठही, सहुआर सहित अन्य गांवों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग को आरसीसी सड़क में बदलने की मांग की है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में बताया कि वर्तमान सड़क बदहाल होने के कारण बरसात के दिनों में आवागमन अत्यंत कठिन हो जाता है। वहीं, ढुटेर गांव की मुख्य बस्ती में जल निकासी के लिए बनी नाली भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे नाले का गंदा पानी गलियों में फैल जाता है और दुर्गंध के साथ आवागमन में भी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए कई बार शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तत्काल संपर्क मार्ग को आरसीसी सड़क में बदलने की मांग की है। पत्र भेजने वालों में राकेश कनौजिया, रमानन्द मौर्य, सुधेन्द्र पाण्डेय, हरेराम सिंह, रामशकल पटेल, लक्ष्मी नारायण, प्रभाशंकर तिवारी, विजय कुमार मौर्य सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।
Author: Pramod Gupta
Hello








