शामली (समर सैम) उत्तर प्रदेश के शामली ज़िले से आई यह खबर दिल को झकझोर देने वाली है। एक पिता ने पत्नी से विवाद के बाद अपने चार मासूम बच्चों संग यमुना में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी दो दिन पहले प्रेमी संग फरार हो गई थी। इस घटना से पहले उसने एक वीडियो बनाकर अपनी व्यथा दुनिया के सामने रखी। यह सिर्फ़ एक पारिवारिक त्रासदी नहीं, बल्कि समाज की संवेदनहीनता और रिश्तों में बढ़ती दूरी का प्रतीक है। आज का दौर ऐसा बन गया है जहाँ मानसिक दबाव, पारिवारिक कलह और सामाजिक ताने किसी भी व्यक्ति को चरम कदम उठाने पर मजबूर कर देते हैं। एक तरफ़ विवाह जैसे पवित्र बंधन में भरोसे की नींव कमजोर पड़ती जा रही है, तो दूसरी तरफ़ समाज मदद करने के बजाय तमाशबीन बन जाता है। न तो परिवारिक विवादों के समाधान के ठोस तंत्र हैं, न ही मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कोई गंभीर जागरूकता। यह घटना हमें सोचने पर मजबूर करती है कि आखिर कब तक कोई व्यक्ति अकेला टूटता रहेगा? परिवार, समाज और प्रशासन- सभी को मिलकर ऐसी परिस्थितियाँ बनने से रोकनी होंगी। प्रेम, विश्वास और समझदारी के बिना कोई रिश्ता जीवित नहीं रह सकता। जरूरत इस बात की है कि हम एक-दूसरे की तकलीफों को समझें, संवाद बनाएँ, और ऐसे दुखद फैसलों से पहले सहारा बनें। वरना यमुना की लहरें ऐसी कई कहानियाँ चुपचाप निगलती रहेंगी- और हम बस खबरें पढ़ते रह जाएंगे।
Author: Pramod Gupta
Hello









