सोनभद्र (दुद्धी) दुद्धी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जाबर स्थित कनहर नदी के दक्षिण छोर खाड़ी स्थित धान लगे खेत में एक विवाहिता का शव रविवार की सुबह मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गंधयुक्त शव की पहचान राजकुमारी (21) पत्नी अमिताभ के रूप में परिजनों ने किया है। सूचना पर अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह मौके का जायजा लिया। साथ ही कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय ने शव का पंचनामा कर आगे की कार्यवाही शुरू की। बताया जाता है कि दशहरे के दिन घर से बाहर किसी काम से निकली विवाहिता देर शाम तक घर नहीं लौटी थी जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे लेकिन दो दिन तक कोई सुराग नहीं मिलने पर शनिवार को कोतवाली में सूचना देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभय जायसवाल ने बताया कि विवाहिता के कोई बच्चे नहीं थे विगत दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी।
Author: Pramod Gupta
Hello









