सोनभद्र (दुद्धी) सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह को दुद्धी ब्लाक क्षेत्र के घुमा ग्राम पंचायत निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र रामचरितर ने ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर बना कर I.GR.S रिपोर्ट को निस्तारित करने का आरोप लगाया है।शिकायती पर में अवगत कराया कि गांव में बने सामुदायिक शौचालय के वर्षों पूर्व टूटी– फूटी टंकी एवं पाइप लगवाने और साफ सफाई करने को नन्दविशोर पुत्र शोभनाय द्वारा I GRS संख्या-40020024012163 12163 से शिकायत किया गया था किन्तु ग्राम पंचायत अधिकाटी द्वारा बिना जांच पड़ताल किए ही ग्राम प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर मामले को निस्तारित कर दिया गया। हस्ताक्षर करने की बात जब ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि फर्जी हस्ताक्षर किया गया है।शिकायतकर्ता ने संबंधित के विरुद्ध मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की मांग की है।
Author: Pramod Gupta
Hello









