सोनभद्र/ चतरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनियांव में नवरात्रि में कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा पूजा की प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ हुआ दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक धनवंत मौर्या ने बताया कि इस बार होने वाला दुर्गा पूजा मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना किया जा रहा है मां दुर्गा के मूर्ति की स्थापना से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील पाठक, रविंद्र मौर्य, बिजेंदर मौर्य, राममूरत मौर्य, प्रकाश विश्वकर्मा, गोलू विश्वकर्मा, छोटू गुप्ता, सिकंदर मौर्य,छविन्द्र मौर्या,अवनिश मौर्या,गोरख गुप्ता,के देखरेख में मां दुर्गा की कलश यात्रा के साथ स्थापना की गई जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी हर्षोल्लास के साथ पूजा पाठ करने के लिए लोगों का आना-जाना शुरु हो गया मां दुर्गा के प्रतिमा की स्थापना विद्यमान पंडितों के द्वारा विधिवत वैदिक रीति रिवाज से पूजा पाठ कर 51कन्याओं ने बभनियाव अकढहवा पोखरा से शिव मन्दिर बभनियाव से जल लेकर पुनः अकढहवा पोखरा पंडाल पर कलस स्थापित की गई चतरा क्षेत्र के बभनियांव गांव में देवी भक्तों ने मां दुर्गा पूजन का शुभारंभ हुआ माता के भक्त सहित ग्रामवासियों की काफी उपस्थिति रही सभी ग्राम वासियों के सहयोग से कलश यात्रा के साथ मां दुर्गा की स्थापना की गई









