मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के बरौंधा कचार में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। इलाज के लिए जा रहे एक परिवार की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, तभी पीछे से आ रहे डीज़ल टैंकर ने मां को कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी घायल होकर अस्पताल में भर्ती है। हादसे के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने कटरा थाना प्रभारी पर अभद्रता और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए सड़क पर चक्का जाम कर दिया। सूचना पाते ही एसपी सिटी नितेश सिंह मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।
Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 324









