सोनभद्र। कोन (मुन्ना लाल जायसवाल) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोन में शनिवार को “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” कार्यक्रम के अंतर्गत मेगा स्वास्थ्य कैम्प का सफल आयोजन किया गया। इस कैम्प में विभिन्न बीमारियों के उपचार हेतु विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रही, जिससे सैकड़ों महिलाओं सहित लगभग 250 मरीजों को चिकित्सा परामर्श और निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गईं। प्रधानमंत्री के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रम के तहत आयोजित इस शिविर का उद्घाटन सदर विधायक भूपेश चौबे ने किया। उन्होंने कहा कि “इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर महिलाओं के स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के साथ-साथ पूरे परिवार के कल्याण में सहायक सिद्ध होते हैं।” शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की भी व्यवस्था की गई। साथ ही, गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को जिला अस्पताल जाकर उन्नत जांच और उपचार हेतु परामर्श प्रदान किया गया। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी जेपी सिंह, सीएचसी चोपन अधीक्षक डॉ. शुभाष चन्द्र, सूर्यप्रताप मिश्रा, पवन सोनकर, डॉ. शिवम सिंह, स्टाफ नर्स वंदना, कृष्णमुरारी कन्नौजिया एवं पैरामेडिकल टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। यह स्वास्थ्य शिविर “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के तहत महिलाओं और परिवारों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।
Author: Pramod Gupta
Hello









