सोनभद्र (दुद्धी) तहसील सभाकक्ष में मत्स्य पालन हेतु तालाब/पोखर/मीनाशय एवं जल प्रणालियों के 10 वर्षीय आवंटन के लिए नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न हुई। नीलामी अधिकारी नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार की देखरेख में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आवेदनों की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद दोपहर 12 बजे से नीलामी की कार्यवाही प्रारंभ की गई। इस नीलामी में कुल 11 तालाबों की सूची जारी हुई थी, जिनमें से 8 तालाबों के लिए आवेदन प्राप्त हुए जबकि 3 तालाबों पर कोई आवेदन नहीं आया। प्राप्त आवेदनों के आधार पर 8 तालाबों का आवंटन बिना नीलामी के ही कर दिया गया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार कानूनगो खरपत्तू मौर्या, लेखपाल कुंजेश कुमार सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 263









