November 16, 2025 6:14 pm

प्रतीकात्मक महिला थाना प्रभारी बनी सुप्रिया वर्मा

सोनभद्र (दुद्धी) सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण की दिशा में चलाए जा रहे “मिशन शक्ति फेज-5” अभियान के अंतर्गत आज दिन शुक्रवार को महिला थाना दुद्धी पर एक दिन के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के कक्षा 12 की मेधावी छात्रा सुप्रिया वर्मा को दुद्धी का प्रतीकात्मक थाना प्रभारी बनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला थाना प्रभारी संतु सरोज के द्वारा की गई,इस अवसर पर छात्रा सुप्रिया वर्मा ने पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की और महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, घरेलू हिंसा आदि से जुड़े मामलों की विवेचना की प्रक्रिया को नजदीक से समझा। उन्होंने महिला हेल्पलाइन 1090, 112, 181 ,1076 जैसी सेवाओं के बारे में जानकारी ली तथा उपस्थित महिला पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनके अनुभवों को जाना। महिला थाना प्रभारी के रूप में कार्य करते हुए सुप्रिया ने थाने पर शिकायत लेकर आयी पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित को निस्तारण हेतु बताया गया तथा बालिकाओं/महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने तथा जरूरत पड़ने पर कानून की सहायता लेने के लिए प्रेरित किया।सभी ने सुप्रिया के आत्मविश्वास की सराहना की और इस पहल को छात्राओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया पुलिस क्षेत्राधिकार राजेश कुमार राय ने बताया सरकार की मंशा अनुरूप मिशनशक्ति फेज 5 का शुभारंभ शारदीय नवरात्रि में किया “मिशन शक्ति” के इस नवाचार का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना, उन्हें समाज में अपने अधिकारों के प्रति सजग बनाना तथा प्रशासनिक तंत्र से जोड़ना है। जिससे महिलाओं के हक अधिकार एवं कानून संबंधी समस्याओं का समाधान हो सके, इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय, थाना प्रभारी दुद्धी स्वतंत्र सिंह, कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय, श्याम जी यादव सहित राईका की प्रभारी प्रधानाचार्य रितिका श्रीवास्तव शिक्षिकाएं आरती कुमारी, सायरा खान कांस्टेबल शालू सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य छात्राएं उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!