– भू-माफिया और खनन माफियाओं को संरक्षण देने का लगाया आरोप
सोनभद्र। आज़ाद अधिकार सेना ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष शोभित सिंह ने आरोप लगाया कि जनपद में IGRS पोर्टल पर दर्ज कराई जा रही समस्याओं का समाधान संबंधित अधिकारी सही ढंग से नहीं कर रहे हैं, बल्कि लापरवाही बरतते हुए गलत रिपोर्ट लगा दे रहे हैं, जिससे पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा कि न सिर्फ सोनभद्र बल्कि पूरे प्रदेश में भू-माफिया और खनन माफिया सक्रिय हैं, जिन्हें अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। यही कारण है कि आम लोगों की आवाज दबाई जा रही है। इस मौके पर लवकुश कुमार (जिला सचिव) हरिनाथ कनौजिया (जिला सचिव) अरविंद जायसवाल (नगमा ब्लॉक अध्यक्ष) सुशील कुमार (सदस्य) सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 95









