सोनभद्र। ओबरा तापीय परियोजना के ई.एम.डी. तृतीय में मेसर्स नीरज कंस्ट्रक्शन एवं अवर अभियंता द्वारा कार्यरत संविदा कर्मचारियों के वेतन से की जा रही अवैधानिक कटौती और छंटनी के खिलाफ श्रमिकों ने उपश्रमायुक्त पिपरी को पत्रक सौंपा। श्रमिकों ने मांग की है कि कटौती और छंटनी पर तत्काल रोक लगाई जाए। ठेका मजदूर यूनियन के जिला उपाध्यक्ष तीरथराज यादव ने बताया कि कंपनी द्वारा मई, जून, जुलाई और अगस्त माह के वेतन से प्रत्येक मजदूर से ₹2500 की अवैधानिक कटौती की गई है। यह कटौती दरअसल अवर अभियंता और परियोजना प्रबंधन द्वारा संविदाकार के बिल से प्रति माह ₹20,000 काटे जाने के कारण हो रही है। उन्होंने कहा कि मजदूर रोज़ाना 26 दिन और 8 घंटे की ड्यूटी करने के बावजूद इस अनुचित कटौती का शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं, संविदाकार ने बिना नोटिस दिए मजदूर रामआशीष यादव, राजकुमार यादव और रामनिवास को काम से हटा भी दिया है। श्रमिकों ने मांग की है कि मामले को संज्ञान में लेकर नीरज कंस्ट्रक्शन की अवैधानिक कार्रवाई पर रोक लगाई जाए, मजदूरों से की गई कटौती की धनराशि वापस कराई जाए तथा बर्खास्त किए गए श्रमिकों को तत्काल बहाल किया जाए।
Author: Pramod Gupta
Hello









