सोनभद्र। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने आज मारकुण्डी घाटी स्थित सोन इंको प्वाइंट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैरिकेडिंग व्यवस्था, साफ-सफाई और सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि इंको प्वाइंट परिसर को पूरी तरह स्वच्छ बनाए रखा जाए। इसके लिए यहां आने वाले लोगों को जागरूक किया जाए कि वे कचरा केवल निर्धारित कूड़ेदानों में ही डालें, अन्यत्र न फेंकें। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वच्छता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है और इसके लिए लोगों को प्रेरित करना आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परिसर में संचालित सोन प्रेरणा कैफे की स्थिति भी देखी और कैफे संचालक से संचालन से संबंधित जानकारी प्राप्त की। कैफे संचालक ने बताया कि किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है और आगंतुक कैफे की सेवाओं का नियमित रूप से लाभ उठाते हैं। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों से भी बातचीत की। सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि परिसर में आने-जाने वाले लोगों की निगरानी की जाती है ताकि उन्हें किसी प्रकार की सुरक्षा संबंधी परेशानी का सामना न करना पड़े।
Author: Pramod Gupta
Hello









