सोनभद्र/बीजपुर(विनोद गुप्त)पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अंतर्गत रावर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के सपा सांसद छोटेलाल खरवार का बीजपुर क्षेत्र में गुरुवार को प्रथम आगमन पर डोडहर मोड़ स्थिति पूर्व जिला पंचायत सदस्य केदार यादव के आवास पर एक सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान सपा कार्यकर्ताओ सहित ग्राम प्रधानों पूर्व प्रधानों वर्तमान और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत कर फूल मालाओं से लाद दिया।कार्यक्रम के दौरान केदार यादव एवं डा०गिरिजा शंकर पांडेय के नेतृत्व में डोडहर बीजपुर सिरसोती नेमना जरहा रजमिलान पिण्डारी खम्हरिया आदि के ग्राम प्रधानों के साथ छह सूत्री ज्ञापन सौंप कर बकरिहवा से बीजपुर तक खंडहर में समायी सड़क का तत्काल मरम्मत की जोरदार माँग की गयी।इसके अलावा एनटीपीसी रिहन्द प्रबन्धन द्वारा पुनर्वास द्वितीय डोडहर में आवागमन के लिए कोरौना काल से बन्द गेट को खोलवाने की माँग की गयी।साथ ही तीनों विस्थापित कालोनी में सड़क, बिजली,नाली,शौचालय,साफ सफाई रोजगार आदि से सम्बंधित पाँच सूत्रीय माँग पत्र सौप कर प्रबन्धन से वार्ता कर समस्याओं के समाधान की माँग रखी गयी।अपने सम्बोधन में केदार यादव ने एनटीपीसी प्रबन्धन पर स्थानीय युवाओं को रोजगार देने में पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि प्लांट में कुछ अधिकारी अपने रिस्तेदारो को नौकरी दिलवाते हैं जब कि स्थानीय गाँवो के आईटीआई और डिप्लोमा धारी युवक सड़क पर धूम रहे हैं।सांसद छोटेलाल खरवार ने आम लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी तत्काल प्रबन्धन से वार्ता कर समाधान होने वाली हर समस्याओं का तत्काल समाधान कराया जाएगा अगर जरूरत पड़ी तो सड़क बिजली पानी युवाओं के रोजगार के लिए संसद से सड़क तक संघर्ष करूंगा बकरिहवा बीजपुर सड़क मरम्मत के लिए शाम को जिलाधिकारी से बात करूंगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता डा०गिरिजा शंकर पांडेय और संचालन केदार यादव ने किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान केपी पाल, विजय सिंह गोड,बद्रीनाथ,रामसजीवन भारती, विश्राम गुप्ता,राधेश्याम गुर्जर,कन्हैया यादव,शिवकुमार सिंह,भागीरथी बैश्य,श्रीराम बियार,रामबरन बैश्य,गुलाब जायसवाल,मुहम्मद उस्मान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।









