सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) म्योरपुर और बभनी ब्लाक क्षेत्र में कहीं भी आगामी त्योहार दुर्गापूजा दशहरा छठ पूजा में पंडाल के लिए अपने निकटम उपकेंद्र के अवर अभियंता अथवा उपखंड अधिकारी कार्यालय से अस्थाई बिजली कनेक्शन का परमिशन लेकर ही पंडाल में बिजली का उपयोग करें। साथ ही ट्रांसफार्मर अथवा 11 केवी हाईटेंशन लाइन या एलटी लाइन के पोल से दूर और तार के नीचे किसी भी हालत में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन न कराएं अन्यथा बिजली से अप्रिय घटना हो सकती है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए उपखंड अधिकारी म्योरपुर शिवम गुप्ता ने एक बिज्ञाप्ति मे सभी पूजा समितियों से आग्रह किया है कि जान माल की सावधानी के लिए विभाग से अस्थाई बिजली कनेक्शन जरूरी है। अगर पूजा समितियाँ नियम विरुद्ध कार्य करती पायी गयी और किसी प्रकार की कोई घटना घटती है तो वह उसके लिए खुद जिम्मेदार होगी और उनपर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
Author: Pramod Gupta
Hello









