प्रयागराज (समर सैम) गंगापार क्षेत्र में सोमवार की भोर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। सोरांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिगहिया गांव के सामने कानपुर-बनारस हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी बोलेरो में टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह भीषण दुर्घटना उस वक्त हुई जब बोलेरो खराब हो जाने के कारण उसे सड़क किनारे खड़ा किया गया था। गाड़ी के आगे सो रहे चार लोगों की जान चली गई, जबकि अंदर सो रहे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो रविवार देर रात कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी। तभी बिगहिया गांव के पास वाहन में तकनीकी खराबी आ गई। परिवार ने मजबूरी में गाड़ी हाईवे के किनारे खड़ी कर दी और थकान की वजह से ज्यादातर लोग बाहर और गाड़ी के अंदर ही सो गए। तड़के सुबह करीब तीन बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाहर सोए चार लोग ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी के अंदर सो रहे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों की पहचान पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों की पहचान कर ली गई। मृतकों में सुरेश सैनी पुत्र शिव शंकर निवासी गुलौली कानपुर, सुरेश बाजपई पुत्र कैलाश बाजपेई, सुरेश बाजपई की पत्नी, रामसागर अवस्थी पुत्र जय राम 65 वर्ष शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल, ममता देवी 55 वर्ष पत्नी प्रेम नारायण निवासी गुलौली मूसानगर कानपुर, प्रेमा देवी पत्नी सुरेश सैनी, कोमल देवी पत्नी रामसागर अवस्थी, घटना में केवल प्रेम नारायण पुत्र जगन्नाथ 60 वर्ष को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। उन्होंने ही मृतकों और घायलों की शिनाख्त की। हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें प्रयागराज के अस्पताल में रेफर किया गया है। इस दर्दनाक हादसे की खबर जैसे ही मृतकों के परिजनों तक पहुंची, गांवों में मातम छा गया। एक ही परिवार और रिश्तेदारों के कई लोगों की मौत ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। वाहन को कब्जे में लेकर उसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है। यह हादसा एक बार फिर हाईवे पर खड़े वाहनों के खतरों और तेज रफ्तार ट्रकों की लापरवाही को उजागर करता है। चार परिवारों की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं।
Author: Pramod Gupta
Hello









