सोनभद्र (विंढमगंज) थाना क्षेत्र के बुटबेढवा ग्राम पंचायत स्थित रामलीला फड़ प्रांगण में रविवार की रात राम-जानकी मंदिर दुर्गा पूजा समिति की ओर से भव्य श्रीरामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एमएलसी प्रतिनिधि धीरज सिंह व वेद मोहन दास ब्रह्मचारी ने पूजन एवं फीता काटकर किया। धार्मिक उत्साह और सांस्कृतिक उल्लास से परिपूर्ण इस आयोजन में नगरवासियों की भारी भीड़ उमड़ी। प्रथम दिन बिहार राज्य से आए रामलीला मंडली के कलाकारों ने नारद मोह प्रसंग का मंचन किया, जो देर रात लगभग 11 बजे तक चला। उद्घाटन अवसर पर एमएलसी प्रतिनिधि धीरज सिंह ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि विंढमगंज क्षेत्र का सौभाग्य है कि यहां प्रभु श्रीराम की लीलाओं का मंचन कर लोग जीवन में आत्मसात करते हैं। जो प्रभु श्रीराम का नहीं, वह किसी काम का नहीं।
सभी लोग नवरात्रि महापर्व को निष्ठा और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं, आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी। वहीं भाजपा नेता रामेश्वर राय ने भावुक होते हुए कहा कि यह मेरा जन्मस्थली है। इस रामलीला फड़ में रामलीला देखकर बचपन की यादें ताजा हो गईं। मैं भी कभी घर से बोरा बिछाकर यहीं रामलीला देखा करता था। सभी लोग प्रभु श्रीराम को आदर्श मानते हुए पूजा-अर्चना करें। कार्यक्रम में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजू गुप्ता, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. राकेश, दिलीप पांडेय, वीरेंद्र चौधरी, राकेश केशरी, अशोक जायसवाल, ग्राम प्रधान तारा देवी, संजय गुप्ता, सुमित राज, उदय जायसवाल, सुमन गुप्ता, नंदलाल तिवारी, ओमप्रकाश रावत, कार्तिक चंद्रवंशी, राजकमल, चंदन मौर्य, रोशन गुप्ता सहित दर्जनों कमेटी सदस्य मौजूद रहे और शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करते रहे।
Author: Pramod Gupta
Hello









