सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) नधिरा उपकेंद्र से बकरिहवा फीडर में 18 घण्टा बिजली सप्लाई जर्जर उपकरण की भेंट चढ़ चुकी है।पिछले 15 दिन से ग्रामीण क्षेत्र में 18 घण्टा की जगह महज चार छः घण्टा बमुश्किल बिजली सप्लाई ने उपभोक्ताओं का पारा चढा दिया है। आरोप है कि सरकार के निर्देश के बावजूद कभी भी नियमित 18 घण्टा बिजली गाँवो को नही मिली कभी रात तो कभी दिन भर सप्लाई बंद रहने से लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। जानकारी लेने पर बताया जाता है कि जर्जर उपकरण से दनादन फाल्ट ने कर्मियों की मुसीबत बढ़ा दी है लाईनमैन सुबह होते ही पोल दर पोल जंगल झाड़ी फाल्ट ढूढते नजर आएंगे बावजूद बकरिहवा फीडर की सप्लाई कभी 15 घण्टा तो कभी 20 घण्टा तक बंद पड़ी है। इधर पिछले पखवाड़े से बिजली अगर दिन में आई भी तो दस पांच मिनट के लिए।रात में कब आएगी यह बिभाग को भी पता नही है। जानकारी के लिए लाईनमैन सुपरवाइजर और आपरेटर तक को फोन किया गया लेकिन सब बेबस नजर आए। अधिकारी हाथ खड़े कर दिए हैं बोलते हैं फ़ंड नही है अगर आएगा तो बदला जाएगा नही तो ऐसे ही चलेगा।सप्लाई कब बहाल होगी जेई को फोन किया गया लेकिन उनका फोन स्विचऑफ था।
Author: Pramod Gupta
Hello









