November 18, 2025 4:11 am

स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग, 147 यात्री व 2 वेंडर पर कार्रवाई

फतेहपुर (समर सैम) रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा और अनुशासन को बनाए रखने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर मंडल रेलवे मजिस्ट्रेट की देखरेख में एक बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे अधिकारियों, टिकट निरीक्षकों और सुरक्षा कर्मियों की संयुक्त टीम ने यात्रियों की जांच की। आठ ट्रेनों में हुई इस कार्यवाही में कुल 147 यात्री नियम उल्लंघन करते हुए पकड़े गए, जिन पर कड़ी कार्रवाई की गई। चेकिंग अभियान के दौरान 68 यात्री ऐसे मिले जो बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। रेलवे प्रशासन ने इन्हें मौके पर ही पकड़कर जुर्माना लगाया। इसके अलावा 38 यात्री अनियमित टिकट पर यात्रा करते पाए गए। इनमें कई ऐसे यात्री भी शामिल थे जिन्होंने दूरी से कम का टिकट लिया था या फिर रिजर्वेशन क्लास के टिकट के साथ दूसरी श्रेणी में यात्रा कर रहे थे। नियमों का उल्लंघन करने वाले इन यात्रियों से जुर्माने की वसूली की गई। इतना ही नहीं, 41 यात्री ऐसे भी पकड़े गए जो गंदगी फैलाते हुए पाए गए। कुछ यात्री पान-गुटखा थूकते, तो कुछ कचरा ट्रेन में या प्लेटफॉर्म पर फेंकते नजर आए। रेलवे प्रशासन ने इन पर भी कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला। कुल मिलाकर बिना टिकट, अनियमित टिकट और गंदगी फैलाने वाले यात्रियों से ₹61,900 की राशि दंडस्वरूप वसूली गई। चेकिंग के दौरान केवल यात्री ही नहीं, बल्कि स्टेशन परिसर में कार्यरत दो वेंडर भी नियम उल्लंघन करते पाए गए। ये वेंडर बिना अनुमति के खाद्य सामग्री बेचते हुए पकड़े गए। रेलवे अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन वेंडरों को हटाया और उनके खिलाफ नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह चेकिंग अभियान आगे भी इसी तरह समय-समय पर जारी रहेगा। इसका उद्देश्य यात्रियों को अनुशासन में रखना और उन्हें स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है। अधिकारियों का कहना है कि बिना टिकट यात्रा करना न केवल रेलवे के राजस्व को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि नियम तोड़ने वालों के कारण वैध टिकटधारी यात्रियों को भी दिक्कत होती है। स्वच्छता अभियान को लेकर भी रेलवे गंभीर है। प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करके प्रशासन ने संदेश दिया है कि अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यात्रियों से बार-बार अपील की जा रही है कि वे स्वच्छता बनाए रखें, क्योंकि स्वच्छ स्टेशन और ट्रेनें सभी की सुविधा के लिए जरूरी हैं। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से यह भी कहा कि वे हमेशा वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें। बिना टिकट या अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, वेंडरों को भी आगाह किया गया है कि केवल वही लोग रेलवे द्वारा जारी अनुमति और लाइसेंस के तहत ही खाद्य सामग्री बेच सकते हैं। फतेहपुर स्टेशन पर हुआ यह विशेष अभियान रेलवे प्रशासन की सख्ती और यात्री सेवाओं को बेहतर बनाने के प्रयासों का हिस्सा है। इस कार्यवाही से यात्रियों में भी अनुशासन का संदेश गया है। कुल मिलाकर शुक्रवार का यह अभियान रेलवे प्रशासन के लिए सफल रहा, जिसमें एक ओर यात्रियों को नियमों के प्रति जागरूक किया गया, वहीं अनुशासनहीनता और गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई भी की गई।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!