सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं में बिजली पानी सड़क खाद तथा खरीदी केंद्रों पर फसल खरीद की समस्याओं से जूझ रहे लाखों अन्नदाताओं और रहवासियों के ज्वलंत समस्या को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में जल्द मुलाकात कर बिंदुवार समस्या समाधान के लिए प्रयास करने में लग गया है।उक्त समस्याओं से पीड़ित क्षेत्र के बुद्धजीवियों ग्राम प्रधानों सम्भ्रांत नागरिकों जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत के वर्तमान और पूर्व सदस्यों के साथ अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं न्यासकर्ता राजेन्द्र सिंह बघेल तथा ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोंड के मार्गदर्शन और निर्देशन में जल्द ही अजीरेश्वर धाम जरहा में प्रबुद्धजनों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया जाएगा।इस के लिए एक रणनीति पर कार्य शुरू कर दिया गया है।बताया जाता है कि बिजली के अभाव में खेती किसानी बर्वाद हो रही है।फाल्ट और कटौती से लोग जूझ रहे हैं।वहीं बकरिहवा से बीजपुर तक 25 किलो मीटर सड़क का नामोनिशान समाप्त है बड़े बड़े गढ्ढो के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना में निर्दोष लोगों की जान जा रही है।किसानों की रबी और खरीफ की फसल खरीदी के लिए सरकारी क्रय केंद्रों पर अन्नदाताओं को जलालत झेलनी पड़ती है।खाद के लिए मारा मारी की स्थिति है।ऐसे कुछ ज्वलंत समस्याओं पर विचार करने और समाधान के लिए क्षेत्र वासियों को एक जुट होकर निर्धारित तिथि पर मुख्यमंत्री से मिल कर समाधान के प्रयास शुरू किया गया है।
Author: Pramod Gupta
Hello









