सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को औद्योगिक प्रतिष्ठानों निजी कल कारखानों में आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना कर बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ धूमधाम से मनाई गई।आयोजकों द्वारा पूजा पंडाल आकर्षक ढंग से सजाए गए थे। आदि शिल्पी बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से यजमान द्वारा पूजा अर्चना कराई गई। पंडालों में बाद्ययंत्रो की धुन पर बाबा विश्वकर्मा जी के भजन कीर्तन जयकारों की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया। परियोजना परिसर सहित मोटर गैरेज निजी प्रतिष्ठानों में सुख संवृद्धि उन्नति के लिए बाबा विश्वकर्मा की जयंती श्रद्धा भाव से मनाई गयी।
अजीरेश्वर धाम परिसर में बाबा विश्वकर्मा भगवान के मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भाँती इस वर्ष भी मेसर्स बघेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मुखिया राजेन्द्र सिंह बघेल के सुपुत्र गौरव सिंह बघेल ने सपत्नीक सारिका सिंह बघेल के साथ पूजा पाठ कर सुख समवृद्धि की मंगल कामनाएँ की। ततपश्चात प्रसाद बितरण के बाद सौकड़ों लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर राजकुमार सिंह, रामप्रकाश पाण्डेय, त्रिभुअन नारायण सिंह, श्यामसुंदर जायसवाल, अशोक कुमार चौरसिया, गणेश शर्मा, आर के सिंह सहित क्षेत्र के तमाम शिक्षक/शिक्षिकाएं व अन्नदाता मौजूद रहे मौजूद थे।
Author: Pramod Gupta
Hello









