सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) मंगलवार को स्थानीय थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में नवरात्रि त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।श्री सिंह ने बैठक में मौजूद ग्राम प्रधान और सम्भ्रांत जनो से नवरात्रि में होने वाले दुर्गा पूजा रामलीला मंचन के बारे में जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि नवरात्रि का त्योहार बड़े ही आस्था का त्योहार हैं इसे सभी लोग मिलजुल कर भाई चारे के साथ मनाये और शासन के निर्देश को बताते हुए कहा कि पंडाल में दो रास्ते होने चाहिए मूर्ति 8 फ़ीट से बड़ी न हो डीजे भी 8 फ़ीट से ऊपर न हो फायर की उचित व्यवस्था रहे हमारे थाना क्षेत्र में विगत वर्ष 21 स्थानों पर मूर्ति स्थापित करने का परमिशन हैं कोई भी नए जगह पर बिना परमिशन की मूर्ति स्थापित नही होगी और सभी कमेटी के पदाधिकारी मूर्ति स्थापित करने का परमिशन ले ले। इस मौके पर ग्राम प्रधानपति बीजपुर विश्राम सागर गुप्ता, ग्राम प्रधान रजमिलान बद्रीनाथ सिरसोती विजय सिंह,यसवंत सिंह,श्याम सुंदर जायसवाल,इंद्रदेव सिंह, राधेश्याम गुर्जर, बृज किशोर गुप्त, देव कुमार यादव के साथ काफी संख्या में गांवो से आए रामलीला दुर्गापूजा कमेटी के पदाधिकारी और सम्भ्रान्त जन मौजूद थे।
Author: Pramod Gupta
Hello









