दिल्ली। दिल्ली की व्यस्त रिंग रोड पर रविवार रात हुई एक दुर्घटना ने न सिर्फ़ एक परिवार की खुशियां छीन लीं बल्कि सरकारी महकमे में भी गहरा शोक भर दिया। वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी पद पर तैनात 42 वर्षीय नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ बाइक से लौट रहे थे। अचानक पीछे से आई रफ्तार से बेकाबू BMW कार ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और देखते ही देखते ज़िंदगी का सफ़र थम गया।अस्पताल में डॉक्टरों ने नवजोत को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं और जीवन-मौत से जूझ रही हैं। हादसे की खबर मिलते ही मंत्रालय के साथियों और रिश्तेदारों में मातम पसर गया। सहकर्मियों ने उन्हें ईमानदार और मिलनसार अफसर बताया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार इतनी तेज थी कि बाइक कई मीटर तक घिसटती चली गई। चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है—क्या दिल्ली की सड़कों पर तेज रफ्तार के खिलाफ कड़ा कदम उठाना अब वक्त की ज़रूरत नहीं बन गया?
Author: Pramod Gupta
Hello









