November 16, 2025 6:39 pm

सेवा ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन मूल मंत्र- डॉ कीर्तिका अग्रवाल

प्रयागराज (समर सैम) भाजपा मुट्ठीगंज मंडल के द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म दिवस सेवा पखवाड़ा पर्व कार्यशाला का आयोजन रोटरी क्लब दरियाबाद पार्क में मंडल अध्यक्ष परमानंद वर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यशाला की मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री डॉक्टर कृतिका अग्रवाल ने कहा कि सेवा ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन का मूल मंत्र रहा है। उनका पूरा जीवन मानव एवं राष्ट्र कल्याण के प्रति समर्पित रहा है और संगठन से लेकर सरकार तक मानव सेवा को ही अपने कार्यों में मुख्य भूमिका रखा। उन्होंने सेवा ही संगठन को मूर्त रूप दिया। इस अवसर राजेश केसरवानी व मंडल प्रभारी देवेंद्र मिश्रा ने कहा कि देश के नौजवान एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामाजिक एवं मानव सेवा के माडल बन चुके हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संगठन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है। इस अवसर पूर्व मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने कार्यशाला में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी। स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष परमानंद वर्मा ने दिया। संचालन महामंत्री सुधांशु त्रिपाठी ने किया और समापन अभिषेक जायसवाल ने किया। इस अवसर पर जितेंद्र जायसवाल, आलोक वैश्य, मालती केसरवानी, मंजू गुप्ता, लवकुश केसरवानी, शत्रुघ्न जायसवाल, अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, पार्षद नीरज टंडन एवं नीरज गुप्ता, अजय अग्रहरि कमलेश केशरवानी,विजय कृष्ण मेहता, मुकेश जोशी विनय जायसवाल आदि मंडल के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!