सोनभद्र (वैनी) रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी बाजार में गुरुवार रात कपड़ों की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। हादसे में लाखों रुपये मूल्य का कपड़ा जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार श्रीराम पुत्र स्व. शिवदास, निवासी भटपुरवा रेटी कला थाना पन्नूगंज, वैनी बाजार स्थित महावीर कटरा के मकान में जय मां दुर्गा वस्त्रालय के नाम से कपड़े की दुकान चलाते थे। गुरुवार शाम लगभग 5 बजे वे दुकान बंद कर घर चले गए। रात करीब 7 बजे आस-पास के दुकानदारों ने दुकान से धुआं और आग की लपटें उठती देखी। उन्होंने तत्काल शोर मचाया और मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक ने दुकानदार को फोन कर बुलाया और स्थानीय लोगों की मदद से शटर का ताला तोड़ा गया। अंदर पूरी दुकान धधक रही थी। मकान मालिक के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगी। घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल और बिजली विभाग को दे दी गई है। दुकानदार श्रीराम ने बताया कि उनकी दुकान में रेडीमेड, साड़ी और कपड़े समेत लगभग पांच लाख रुपये का माल जलकर राख हो गया।
Author: Pramod Gupta
Hello









