सोनभद्र/बीजपुर(विनोद गुप्त)ग्राम पंचायत इंजानी के बकरिहवा में दुर्गापूजा और रामलीला सम्पन्न कराने के लिए समिति की एक बैठक गुरुवार को सम्पन्न हुई।बैठक में सर्व सम्मति से श्याममोहन को अध्यक्ष चुना गया तो रामनरेश प्रजापति को महामंत्री बनाया गया
।उपाध्यक्ष पद पर अवनीश दुबे कोषाध्यक्ष पद पर अभय और बीरेंद्र केशरी को नियुक्त किया गया तो कार्यक्रम प्रभारी धीरज श्रीवास्तव और डॉ सन्तोष यादव को बनाया गया वहीं मीडिया प्रभारी रविन्द्र श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गयी और सूचना मंत्री प्रियांशू,अशोक कनौजिया,रोनित तथा सह प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह के अलावा कार्यक्रम संचालन भागवत और प्रदीप कनॉजिया को बनाया गया।बैठक में सर्वप्रथम प्रबंधक पद पर कृपा शंकर और संरक्षक के लिए रविन्द्र कुमार चुने गए।
Author: Pramod Gupta
Post Views: 512









