November 16, 2025 6:34 pm

रॉबर्ट्सगंज साइबर टीम ने ₹20,000 आवेदक के खाते में वापस कराया

सोनभद्र। थाना रॉबर्ट्सगंज की साइबर टीम ने एक सफल कार्रवाई के तहत रवि मोदलवाल, निवासी बढ़ौली, रॉबर्ट्सगंज के खाते से किसी अज्ञात खाते में ट्रांसफर हुई ₹20,000 को उसके मूल खाते में सफलतापूर्वक वापस कराया। आवेदक की शिकायत पर थाना रॉबर्ट्सगंज की साइबर टीम ने NCRP पोर्टल पर तत्काल मामला दर्ज किया और आवश्यक दस्तावेज एवं साक्ष्य एकत्रित कर संबंधित बैंक से पत्राचार किया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार, और क्षेत्राधिकारी सदर राज सोनकर के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज के नेतृत्व में यह कार्रवाई संपन्न हुई। आवेदक ने टीम की तत्परता और मेहनत की भूरि-भूरि प्रशंसा की। धनराशि वापस कराने वाली पुलिस प्र0नि0 गोपाल जी गुप्ता थाना रॉबर्ट्सगंज, उ0नि0 अनिल विश्वकर्मा थाना रॉबर्ट्सगंज, म0का0 निहारिका पाण्डेय थाना रॉबर्ट्सगंज, का0 अमित कुमार थाना रॉबर्ट्सगंज

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!