सोनभद्र/बीजपुर(विनोद गुप्त)मोबाइल कम्पनी ने केवल अपना नाम जिओ रखा है दूसरों के लिए इसका उद्देश्य है मरो।गाँवों में इसका नेटवर्क कई कई दिन और कई घण्टे तक गायब रहता है जरूरत पर इमरजेंसी में फोन का नेटवर्क फेल होने के बाद कितनों की जान खतरे में पड़ जाती है।गर्भवती महिलाओं के लिए एम्बुलेंस अथवा डायल 112 पुलिस या फायर सर्विस के अलावा सरकार द्वारा प्रचारित महिला सुरक्षा के लिए बांटे जा रहे महत्वपूर्ण टोल फ्री नम्बर तक की सुविधा से ग्रामीण जरूरतमन्द बंचित रह जाते हैं।ऐसे में गम्भीर मरीजों की जान भी जा सकती है।मजेदार तो यह है कि जिओ कम्पनी ने तरह तरह के प्रलोभन देकर क्षमता से अधिक कस्टमर बना लिए अब जब ओवरलोड पड़ रहा है तो नेटवर्क फेल हो रहा है।बताया जाता है कि बीजपुर बाजार में लगाया गया जिओ टावर सिस्टम में बैटरी तक नही है बिजली सप्लाई गोल हुई तो नेटवर्क गायब ऐसे में 28 दिन के महीने का वक्त ब्यतीत होते समय नही लगता और महीने भर के लिए कराया गया रिचार्ज समाप्त हो जाता है और बात तक नही हो पाती।आरोप है कि जिओ कम्पनी उपभोक्ताओं की जेब पर सीधे डाका डाल रही है और बेबस उपभोक्ताओं को लूट रही हैं बावजूद लोग कुछ करने में असमर्थ हैं।रामकेश जिओ आपरेटर से बात हुई तो कहा गया बिजली नही रहेगी तो यह समस्या आएगी हमलोग कुछ नही कर सकते हैं।









