बीजपुर(विनोद गुप्त)थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बघाडू टोला पर्वबतवा में एक युवक ने पशु क्रूरता की सारी हदें पार कर दी।बेटे के इस कृत्य से खफा पिता बिहारी लाल के तहरीर पर रविवार को पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके निशान देही पर छिपाई गयी कुल्हाड़ी और नरकुल की रस्सी बरामद कर सम्बन्धित धाराओं में केश पंजीकृत कर न्यायालय के लिए चालान कर कर दिया।प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि शनिवार को बिहारी लाल ने बीजपुर थाना में आकर तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र रामजियावन उम्र लगभग 28 वर्ष जंगल से एक लावारिश बछिया पकड़ कर घर लाया और कुल्हाड़ी से काट कर शव को ठिकाने लगा दिया है।प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम तत्काल सक्रिय हुई और मौके पर पहुँच कर जाँच पड़ताल कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी इस दौरान आरोपी रामजियावन मौका देख कहीं भागने की फिराक में सेवकामोड तिराहे पर पहुँच कर खड़ा था पीछा कर रही पुलिस ने बगैर देर किए युवक को पकड़ कर पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बछिया की हत्या में प्रयुक्त छीपा कर रखी गयी कुहाड़ी और नरकुल की रस्सी भी बरामद कर ली गयी।पुलिस ने आरोपी को पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 238 बीएनएस,3/5/8,गोबध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम 11के तहत केश पंजीकृत कर सम्बन्धित न्यायालय भेज दिया।युवक ने ऐसा क्यों किया यह राज बना हुआ है पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा,उप निरीक्षक श्रवण कुमार यादव,आरक्षी हरिश्चंद शामिल थे।









