सोनभद्र:विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव में एक विवाहिता की मौत कुएं में डूबने से हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर ऊषा देवी(38) पत्नी बुद्धि नारायण शर्मा निवासी ग्राम महुली खेत में अपनी बकरी चरा रही थी।बकरी को प्यास लगने पर बगल के कुएं में रस्सी में बाल्टी बांधकर पानी भर ही रही थी कि अचानक पैर फिसल गई और कुएं में समा गई। जब तक लोग पहुंच कर महिला की मदद कर पाते बहुत देर हो गई थी।जिसकी सूचना मृतिका के पति ने स्थानीय पुलिस को दी ।
Author: Pramod Gupta
Post Views: 82









