November 16, 2025 6:29 pm

15 दिन से बिजली आपूर्ति बेपटरी अधिकारी कर्मचारी बेबस

बीजपुर(विनोद गुप्त)नधिरा उपकेंद्र से पोषित ग्रामीण अंचल में बिजली आपूर्ति 15 दिन से बेपटरी चल रही है।फाल्ट और कटिया मारी तार पोल गिरने के साथ पिपरी से आने वाली 33 केवीए सप्लाई का बार बार ट्रिप होने से अधिकारी कर्मचारी बेबस हैं।बकरिहवा फीडर में तो जैसे पारी बना दिया गया है रात में रहेगी तो दिन में गायब और अगर दिन में रही तो पूरी रात बिजली गायब रहना आम बात हो गयी है।उपभोक्ताओं द्वारा जानकारी लेने पर तरह तरह की जानकारी दी जाती है साथ मे बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्या भी गिनाई जाती है।बताया जाता है कि 15 दिन में महज 60 से 70 घण्टा बिजली आपूर्ति सरकार के उस आदेश को आइना दिखा रहा है जो चुनाव के वक्त 18 घण्टा गाँवो को बिजली देने का ख्वाब दिखाया गया था।बिजली सप्लाई प्रभावित होने से बच्चों की पढ़ाई लिखाई बर्वाद हो रही है तो पेयजल के संकट से हर कोई जूझ रहा है।गर्मी और उमस के कारण बच्चों बुजुर्गों की हालत खराब है तो मच्छरों से जीवन नारकीय बना हुआ है।शनिवार पूरा दिन बिजली गायब थी तो रात में महज खाना पूर्ति के लिए चार घण्टा सप्लाई आयी उसके बाद बताया गया कि 33 गायब है आएगी तो लगेगी नही तो देखा जाएगा।खबर लिखे जाने तक रविवार को सप्लाई बंद पड़ी थी।जानकारी के लिए जेई बिहारी लाल को फोन किया गया लेकिन उन्हों ने फोन नही उठाया जिसके कारण आपूर्ति क्यों बन्द है कब तक बहाल होगी या जंफर खोल खोल कर चलाया जाता रहेगा यह जानकारी नही मिल पायी।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!