November 16, 2025 5:34 pm

आजाद अधिकार सेना ने गाली- गलौज करने वाले नेताओं को चुनाव लड़ने से रोकने की मांग की

सोनभद्र। आजाद अधिकार सेना ने जिला मुख्यालय पर एकत्र होकर गाली-गलौज करने वाले नेताओं पर चुनाव लड़ने से रोक लगाए जाने के संबंध में भारत के महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक प्रत्यावेदन सौंपा। प्रत्यावेदन में कहा गया कि हाल ही में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा एक- दूसरे पर सार्वजनिक मंचों से गाली- गलौज और अमर्यादित टिप्पणी की गई। भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के अपमान का आरोप लगाते हुए बिहार बंद का आह्वान किया। वहीं विपक्षी दलों ने भी भाजपा नेताओं द्वारा समय- समय पर गाली- गलौज करने के उदाहरण गिनाए। पिछले कुछ वर्षों में नेताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से गाली देने के अनेक उदाहरण सामने आए हैं। इनमें भाजपा के एक वरिष्ठ नेता द्वारा संसद में लाइव प्रसारण के दौरान विपक्षी नेता पर अत्यंत गंभीर टिप्पणी करना और भाजपा के मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री द्वारा सेना की अधिकारी कैप्टन सोफिया कुरैशी के प्रति अनुचित टिप्पणी करना शामिल है। इन घटनाओं ने देशभर में व्यापक आक्रोश पैदा किया था। आजाद अधिकार सेना ने अपने प्रत्यावेदन में कहा कि वर्तमान कानून में गालीबाजी करने वाले नेताओं को चुनाव लड़ने से रोकने का कोई ठोस प्रावधान नहीं है। अतः राष्ट्रपति से मांग की गई कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में संशोधन कर ऐसा कानूनी प्रावधान बनाया जाए, जिसके तहत सार्वजनिक रूप से गाली-गलौज करने वाले नेताओं को चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित किया जा सके। इस अवसर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान लवकुश कुमार जिला सचिव, हरिनाथ कनौजिया जिला सचिव, अरविंद जायसवाल नगवा ब्लॉक अध्यक्ष तथा सुशील कुमार सदस्य उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!