सोनभद्र (दुद्धी) ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर शुक्रवार को नगर दुद्धी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। सुबह से ही मक्तब जब्बारिया के पास बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। ऊंट और घोड़े को सजाया गया तथा इस्लामी झंडों के साथ हजारों की तादाद में लोग हुजूर नशीरेमिल्लत की सरपरस्ती में जुलूस में शामिल हुए। जुलूस नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ तहसील चौराहे पर पहुँचा, जहाँ मौलाना नजीरुल क़ादरी ने पैग़म्बर मोहम्मद साहब के जीवन पर तकरीर दी। इसके बाद अमवार मोड़ पर मौलाना मसऊद रज़ा ने 20 मिनट तक प्रभावी उद्बोधन दिया। जुलूस का समापन दुद्धी जामा मस्जिद के पास बने पंडाल में हुआ, जहाँ देर शाम तक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर विभिन्न कमेटियों- इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी, केंद्रीय अखाड़ा कमेटी, फैज़ाने रज़ा, ताजुसरिया, अल ऊमर, हुसैनी कमेटी द्वारा लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बिरयानी, रूह-अफ़ज़ा शरबत, खजूर, मिठाई और अन्य व्यंजन परोसे गए। मंच से हुजूर नशीरेमिल्लत साहब, मौलाना मसऊद रज़ा, मौलाना नजीरुल क़ादरी, कारी उस्मान, हाफिज एवं कारी अली मेद्दीन, मौलाना शमीम, इमाम सईद अनवर सहित कई धर्मगुरुओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हाफिज रिज़ाउल मुस्तफा ने किया। इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के सदर रहीम बख़्श उर्फ कल्लन खान, केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के सदर फत्तेह मोहम्मद (मन्नू खान), जनाब कलीमुल्ला खान व पूर्व सदर सेराज खान की देखरेख में जुलूस निकाला गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय कुमार धुर्वे और राकेश आज़ाद मौजूद रहे। जुलूस में एडवोकेट सैफुल्लाह, एडवोकेट तबरेज़ आलम, आदिल खाँ, राजा बाबू खान, डॉ. एजाजुल हुडा समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय, कोतवाल मनोज कुमार सिंह और कस्बा इंचार्ज जय शंकर राय की अगुवाई में पुलिस एवं पीएसी के जवान मुस्तैद रहे।
Author: Pramod Gupta
Hello









