सोनभद्र। नगर पालिका परिषद सोनभद्र के विस्तारित क्षेत्र उरमौरा के वार्ड संख्या 21 में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही नाली के निर्माण को लेकर शुक्रवार को सभासद मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। रहवासियों का कहना है कि दर्जनों गांवों का वर्षा जल उरमौरा में इकट्ठा होकर इमरती बार्डर होते हुए वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग तक पहुंच जाता है। यदि संतकीनाराम मार्ग पर ढक्कनयुक्त बड़ा नाला बनाया जाए तो पानी सीधे चुर्क मोड़ स्थित मुख्य नाले में चला जाएगा। लोगों ने आरोप लगाया कि वर्तमान में बनाई जा रही नाली महज 1 से डेढ़ फीट गहरी और बहुत कम चौड़ी है, जिससे जल निकासी संभव नहीं हो सकेगी। नाली का ढलान भी बेतरतीब है। पूर्व निर्मित बोल्डर की दीवार के साथ सिर्फ ईंट की एक दीवार खड़ी कर नाली बनाई जा रही है, जो गलियों से 1-2 फीट ऊंची है। रहवासियों ने मांग की कि नाली की गहराई बढ़ाई जाए और सही ढलान के साथ निर्माण कराया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्य में सुधार नहीं हुआ तो वे धरना–प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस प्रदर्शन में बृजेश, रोशन सिंह पटेल, गुलाब कोल, राजेश्वर, प्रशांत पवन, कमलेश बिपार, राजेश त्रिपाठी, हरिदास, उर्मिला, परमिला, सरिता, सोनी, बनिता, प्रदीप, शिवनारायण, शिवमूरत, पुनील, राजाराम, राजेश, मालती, निर्मला, श्रीदेवी, अमिल सिंह पटेल समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
Author: Pramod Gupta
Hello








