सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने 70 वर्षीय आदिवासी कोल विधवा दशमतिया देवी पत्नी स्व. कल्लू कोल निवासी सहिजन खुर्द हाल निवासी रौप थाना राबर्ट्सगंज की तहरीर पर अधिवक्ता भास्कर यादव, उनकी पत्नी सविता यादव, सुरेंद्र यादव, उनकी पत्नियां कुसुम व सुमन तथा राजाराम गुप्ता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपितों पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 319(2), 318(4), 115(2), 352, 351(2) तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धारा 3(2)(va), 3(1)(द), 3(1)(ध) के तहत एफआईआर दर्ज की है। दशमतिया देवी का आरोप है कि उनके पिता सीताराम के नाम पट्टे की जमीन उनकी विरासत में थी। अधिवक्ता भास्कर यादव ने उनका नाम खतौनी में दर्ज कराने के नाम पर उनसे 3,000 रुपये ब्याज पर लिए और 75,000 रुपये रिश्वत के नाम पर हड़प लिए। बाद में उन्होंने फर्जी कागजात बनाकर जमीन अपने रिश्तेदारों के नाम कराने का प्रयास किया।महिला का आरोप है कि जब उन्होंने आपत्ति जताई तो अधिवक्ता व उसके साथियों ने जातिसूचक गालियां दीं और 25 अगस्त 2025 को रास्ते में रोककर थप्पड़-मुक्कों से मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने धमकी दी कि यदि शिकायत की तो पेट्रोल डालकर जिंदा जला देंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Author: Pramod Gupta
Hello









