सोनभद्र (दुद्धी) गुरुवार को कस्बे में दीघायु हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन एससी /एसटी आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार भाजपा के निवर्तमान प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड ने संयुक्तरूप से रेड रिबन ओपन कर किया।इस शुभ बेला पर हॉस्पिटल के डॉ सचिन तिवारी,डॉ ऋषिकेश यादव डॉ शिवकुमार बिंद,आदि ने सभी अतिथियों को बुके एवं स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया।इस अवसर पर आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि दुद्धी क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधा से परिपूर्ण अस्पताल से निश्चितरूप से क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा।डॉक्टर सचिन तिवारी ने बताया कि हमारे यहां आईसीयू,वेंटिलेटर जैसी जरूरत की सुविधाएं है दुद्धी क्षेत्र में अक्सर मरीजों को सुविधा के अभाव में बाहर जाते देखा जाता है अब यदि मरीज चाहे तो उन्हें सस्ते और बेहतर ईलाज के लिए दुद्धी क्षेत्र से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।इमरजेंसी के लिए 10 बेड और जनरल के लिए 20 बेड की सुविधा यहां है ,अनुभवी और विभिन्न रोगों के जानकार डॉक्टर यहां चौबीस घंटे उपलब्ध रहेंगे।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन चौधरी,वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर राय,सुरेंद्र अग्रहरि मनोज सिंह मनोज मिश्रा,मंडल अध्यक्ष दीपक शाह,बीरेंद्र कुमार,सुमित सोनी मनीष जायसवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।









