November 16, 2025 6:02 pm

जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025/26 का हुआ भव्य आगाज़

सोनभद्र (बीना) जिला फुटबॉल संघ सोनभद्र के तत्वावधान में कृष्णशिला बीना परियोजना मैदान पर जनपद स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025/26 का भव्य आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच अम्बेडकर क्लब ओबरा और हिण्डाल्को रेनूकूट के बीच खेला गया, जिसमें अम्बेडकर क्लब ओबरा ने रोमांचक मुकाबले में 2-1 से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। कल का मुकाबला बीना बनाम चोपन तथा अनपरा बनाम दुद्धी के बीच खेला जाएगा।कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज सिंह बीएमएस महामंत्री, अनिल सिंह गौतम जिला उपाध्यक्ष भाजपा, देवेन्द्र गुप्ता मण्डल अध्यक्ष शक्तिनगर, प्रमुख शुक्ला पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा तथा श्याम सुंदर पाठक उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रतियोगिता को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया।कार्यक्रम में जिला फुटबॉल संघ सोनभद्र के सचिव मुजफ्फर अली, सुजीत कुमार, अरविंद कुमार यादव, मीडिया प्रभारी श्याम जी पाठक, राष्ट्रीय खिलाड़ी अवधेश सिंह, अनिल कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारी शामिल रहे। टूर्नामेंट का संचालन संघ के उप सचिव अनिल कुमार तिवारी (गुड्डू) ने किया। मैदान में राहुल यादव, इंग्लेश कुमार, साहबाज खान, संजय यादव सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!